Top 10 Best Short Moral Stories in Hindi For Class 3 to 10th

New Small Inspirational Short Stories In Hindi With Moral Values And Motivation For Kids And Students

Top 10 Best Short Moral Stories in Hindi For Class 3 to 10th

Top 10 Best Short Moral Stories in Hindi For Class 3 to 10th

1.मेहनत किसानो ने की लेकिन बदले में सिर्फ बन्दर मिले Top 10 Best Short Moral Stories in Hindi 

5 Line Short Stories With Moral
दोस्तों आप सभी का स्वागत है इस  motivational story के माध्यम से आप यह जानेंगे कि कुछ लोग अगर आप को झांसा देना चाहे तो आप उनके झांसे में ना आए 
 इस motivational story के माध्यम से आपको बहुत बड़ा संदेश मिलने वाला है तो चलिए आपका ज्यादा वक्त खराब ना करते हुए इस कहानी को जल्दी से जल्दी शुरू करता  हु
दोस्तो एक बार की बात है एक बार एक गांव में एक बिजनेसमैन आया उसने गांव वालों से कहा कि मेरे पास एक स्कीम है और इस स्कीम के तहत मैं बंदरों को खरीदना चाहता हूं  आप अगर मेरे पास बंदर लाएंगे तो मैं हर एक बंदर का आपको ₹100 दूंगा गांव वाली खेती-बाड़ी के काम में लगे हुए थे लेकिन उन्होंने सोचा कि यह काम बुरा तो नहीं है तो सभी बंदरो को ढूंढने में जुट गए

कोई दो बंदर पकड़ कर लाया कोई तीन बंदर पकड़ कर लाया कोई पांच बंदर पकड़ कर लाया और कोई 10 बंदर पकड़ कर लाया बंदरों के हिसाब से उस बिजनेस मैन ने उनको पेमेंट दे दिया गांव वालों को भी लगा कि ठीक है उनको उसकी मेहनत का फल मिला है और यह बिजनेसमैन इमानदार है 

थोड़े दिनों बाद बिजनेसमैन वापस आया और उसने कहा अब की बार आपको ₹200 मिलेंगे गाँव वालों को लगा कि हमें यह काम करना चाहिए या नहीं करना चाहिए उन्होंने आपज में डिसाइड किया कि ठीक है हम बंदरों को पकड़ लेंगे लेकिन बंदर इतने बचे ही नहीं इसलिए उनको बंदर ढूंढने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा  इस बार बंदरों की संख्या बहुत कम थी आस-पास के गांव में भी  बंदर विलुप्त हो रहे थे लेकिन फिर भी गांव वालों ने मेहनत की और जिसको सफलता हाथ लगी उसको पैसा मिल गया 

अबकी बार उस बिजनेसमैन ने गांव वालों से कहा कि अगर आप बंदर पकड़ कर लाएंगे तो आपको ₹500 मिलेंगे एक बार गांव वालों को शक हुआ की आसपास गांव में बंदर नही है अब हम  बंदर कहां से पकड़ कर लाएंगे तो सभी गांव वालों ने डिसाइड किया कि अब आगे से हम हमारी खेती का काम करते रहेंगे हम इस बिजनेसमैन के चक्कर में नहीं पड़ेंगे 

अब कुछ दिनों बाद को बिजनेसमैन वापस आया उसी गाँव मे उसने कहा कि अगर आप मुझे बंदर देते हैं तो मैं आपको ₹1000 दूंगा एक बंदर के
गाँववालो को भरोसा तो था कि यह दे सकता है क्योंकि पहले भी उसने अपने को ₹100 और ₹200 दिए हैं उन्होंने कहा कि लेकिन आसपास बंदर है ही नहीं हम कहां से बंदरों को लाएं यह कहकर चला गया 

लेकिन उसके साथ में उसका जो सलाहकार था बिजनेसमैन का एडवाइजर
उसने गांव वालों से कहा कि देखो मेरा बॉस तो चला गया आप चाहे तो ₹500 में मुझसे बंदर खरीद के हजार रुपए में बेच सकते हो  गाँव वालों ने कहा कि ठीक है ₹500 में गांव वालों ने बंदर ले लिए और अपनी मेहनत के पैसे उसको  दे दिए जबकि वह बिजनेसमैन तो उस सलाहकार को सिखा कर गया था तो वह बिजनेसमैन पैसे लेकर चला गया
अब गांव वालों के साथ वह बंदर ही बंदर थे 

story of moral in hindi

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि किसी की जालसाजी में नहीं आये  आपको एक लर्निंग बता देता हूं आपके पास जो भी पैसा हो
उसको संभाल कर रखिये
किसी की बातों में मत आइये क्योंकि आपका धन ही मुसीबत में आपका सच्चा साथी है
आशा करता हूं कि यह कहानी आप सभी को अच्छी लगी होगी और इस तरीके की कहानियों को आप पढ़ रहे होंगे इस कहानी को पढ़ने के लिए दिल से आपका शुक्रिया
Short Stories In Hindi

2.किसी से मदद तो मांगिये Best Motivational Short Stories In Hindi

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है  इस कहानी का उद्देश्य यह है कि अगर आपको लगता है कि मुसीबत में आपकी कोई मदद कर सकता है तो उससे मदद मांग लेनी चाहिए अगर आप उससे मदद नहीं मांगेंगे तो उसको नहीं पता कि आपको उसकी मदद की जरूरत है लेकिन हम कभी कभी जो हमारे सच्चे साथी होते हैं उनकी मदद मांगना भूल जाते हैं हम बुरे वक्त में क्या सोचते हैं कि कोई हमारी मदद ही नहीं कर सकता जबकि हमें एक बार कयास लगाना चाहिए प्रयास करना चाहिए और अपने चित परिचित सभी से मदद मांग लेनी चाहिए
चलिए कहानी को शुरू करते हैं 

दोस्तो एक बार की बात है एक बच्चा अपने पिता के साथ गार्डन में खेल खेल रहा था गार्डन में खेलते खेलते उसके पिता उसको एक संदेश देना चाहते थे उसके पिता ने बच्चे से कहा कि बेटा तो तुम  वह पत्थर देख रहे हो
मैं तुम्हें एक काम देता हूं तुम्हें उस पत्थर को हटाना है
मैं मानता हूं कि यह काम थोड़ा मुश्किल है
उसको तुम हटा नहीं सकते लेकिन अगर तुम कोशिश करो तो तुम इसे हटा सकते हो
बच्चे ने बोला ठीक है

बच्चा उस पत्थर को हटाने के लिए प्रयास करता है पहली बार में वह विफल होता है दूसरी बार में वह विफल होकर नीचे गिर जाता है उसके पापा को बोलता है कि पापा आपने मुझे इतना कठिन काम क्यों दिया 
कुछ नहीं होगा तो उसके पिता ने कहा
कि बेटा यह  तुमसे हो जाएगा तुम मेहनत तो करो 
तुम कोशिश तो करो बच्चा वापस से कोशिश करता है
 तीसरी बार वह पसीने में होकर नीचे गिर जाता है 
अबकी बार वह अपने पिता से कहता है कि मुझसे यह काम नहीं होगा
top 10 best motivational short stories in hindi
top 10 best motivational short stories in hindi
In Hindi Small Stories

मैं  इस काम को नहीं कर सकता उसके पिता ने कहा कि तुम जो भी  तरीका अपना सकते हो वो तरीका अपना लो लेकिन बस तुम्हें अपने दिमाग से इस पत्थर को हटाना है 
अब बच्चे ने वापस प्रयास  किया चौथी बार उसने प्रयास किया लेकिन वह विफल रहा

अब उसने  हार मान ली और वह रोने  लग गया उसने कहा कि मैं इस काम को नहीं कर सकता मेरे पास कोई तरीका नहीं है आपने मुझे इतना कठिन काम क्यों दिया उसके बाद

उसके पिता ने उसे कहा कि बेटा तुम उस पत्थर को हटा सकते थे 
तुमने यह क्यों नही  सोचा कि कि तुम एक बार मुझसे कह देते सही मैं तुम्हारी हेल्प करता लेकिन तुमने मुझसे कहा ही नहीं यही तो वह चीज है अगर कोई काम तुमसे नहीं हो रहा है तुम तुम अपने पिता से हेल्प मांग सकते थे तो 
Short Story In Hindi
दोस्तों आपको इस कहानी का संदेश पकड़ में आ गया होगा जब भी हम मुसीबत में होते हैं हमें लगता है कि हम से यह काम नहीं होगा तो कोई बात नहीं यार आपको लगता है कि मुश्किल परिस्थितियों में आपके कौन काम आ सकता है आप उनसे मदद मांगिये हो सकता है वो 


आपकी मदद के लिए बैठे हो जो आपकी पहले मदद कर चुका है वह आपसे बाद में भी मना नहीं करेगा इस बात में विश्वास रखिए और अपनों से मदद मांगने की उम्मीद पूरी पूरी रखिये
मुझे आशा है कि यह कहानी आप सभी को अच्छी लगी होगी अगर आप ऐसी कहानियों को पढ़ना चाहते हो तो मोटिवेशनल कीड़ा आपका स्वागत करता है इस कहानी को पढ़ने के लिए और आपका कीमती समय देने के लिए दिल से शुक्रिया 
Hindi Short Story

3.जब बच्चे ने वेटर के बारे में सोचा Best Motivational Short Stories In Hindi

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है 
आज मैं आपको एक बच्चे की ऐसी कहानी बताऊंगा जिसे सुनने के बाद आपको लगेगा कि हां यह गुण तो  हमारे अंदर भी होना चाहिए और
इस गुण को हमे भी अपनाना चाहिए तो
  आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए
इस  खूबसूरत कहानी को शुरू करता हूं 

 एक बार एक रेस्टोरेंट के बाहर काफी भीड़ लगी हुई थी क्योंकि वह रेस्टोरेंट काफी प्रचलित था और वहां पर नंबर लगाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ता था
काफी भीड़ भाड़ थी लोग तीतर बीतर हो रहे थे
तो इस बीच एक छोटा सा बच्चा जैसे तैसे एक रेस्टोरेंट् में घुसा और अंदर पहुंच गया
वहाँ उसको बैठने के लिए जगह नही दिखी तो उसको एक कोना दिखा
वह स्टूल लेकर वहाँ बैठ गया 

इस दृश्य को रेस्टोरेंट में आये उच्च श्रेणी के लोग भी देख रहे थे लेकिन वो सिर्फ देख रहे थे जबकि मध्यम श्रेणी के लोग उस बच्चे के बारे में तरह की बाते बोल रहे थे कि कैसा बच्चा है
जबर्दस्ती यहा घुस आया
इतने में एक महिला वेटर वहा आयी उसने  पूछा कि आपको क्या लेना है
कहा कि मुझे बर्गर खाना है बर्गर कितने रुपए का है ??
तो उसने कहा कि ₹100 का है भी है और डेड सो रुपए का भी है  जो आपको चाहिए वह दे दु
तो उसने कहा कि ₹80 का नहीं है ???
वेटर ने  कहा कि ₹80 का भी है  उसने ₹80 का बर्गर लिया और मजे से खाया 

जब वह जाने लगा तो उसने  ₹20 वही छोड़ दिये
जब वह वेटर वहाँ आयी  उसने देखा कि उसके पास ₹100 थे लेकिन उसने टिप देने के लिए ₹20 अलग से रखे हुए थे यानी कि उसने जानबूझकर ₹80 का बर्गर खाया था
क्योंकि उसके दिमाग मे वेटर के बारे में सोच थी कि मैं इसको टिप जरूर दूंगा
एक छोटा सा बच्चा इतनी अच्छी सोच रखता है सोचिये
कैसी परवरिश में पल बढ़ रहा होगा 

story of moral in hindi

दोस्तों  हम अपनी लाइफ में दूसरों के बारे में क्यों नहीं सोचते जब हम दूसरों के बारे में सोचेंगे तो हमें इसके बदले में अच्छा रिटर्न मिलता है डबल खुशियां आती है क्योंकि इस प्रकार की खुशियां जब हम बांटते हैं तो यह दिन दोगुनी तरक्की के साथ लौट के आती है 


मुझे फिर पूरा विश्वास है कि यह कहानी आप सभी को पसंद आई होगी
अगर आप ऐसी और भी कहानियों को पढ़ना चाहते हो तो आप बिल्कुल सही जगह हो
मोटिवेशनल कीड़ा आपको ऐसी ही कहानियां प्रदान करता है आपका कीमती समय देने के लिए दिल से शुक्रिया
Hindi Short Stories

4.मौका Best Motivational Short Stories In Hindi

एक ऐसे बच्चे की कहानी  जो आईआईटी की तैयारी कर रहा था लेकिन गरीब परिवार से था उसका ध्यान बास्केटबॉल में था लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे यह  सब चीज सीखने के लिए
आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए चलिए इस कहानी
को शुरू करता हु 
दोस्तों एक गांव का बच्चा शहर में आईआईटी की तैयारी कर रहा था उसके पिता के पास उसे पढ़ाने के भी पैसे नही थे
इसलिए वह job करता था और जॉब क्या करता था
वह बास्केटबॉल भवन में जाया करता था वहाँ उसका झाड़ू लगाने का काम था
इसी से वह अपना खर्चा चलाता था मगर उसको भी बास्केटबॉल खेलने का बहुत शौक था लेकिन वहाँ अमीर खानदान के बच्चे आते थे 

मगर वह सोचता था कि एक दिन मुझे भी मौका मिलेगा
उसकी वहां कोई इज्जत नहीं थी महीना बीत चुका था  और उसने एक दिन जो बच्चे खेल रहे थे उनसे रिक्वेस्ट किया कि आप मुझे भी खेलने का मौका देंगे तो 
मैं भी आपको अच्छा परफॉर्मेंस करके बताऊंगा
लेकिन बच्चों ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया

कि यह क्या करेगा
तो 1 दिन ऐसे ही एक लड़की  आई हुई थी और उस लड़की ने उस लड़के को देखा और अपने पास बुलाया कि तुम्हें खेलना आता है तो उस लड़के ने जवाब दिया कि मुझे खेलना आता है मैं खेल सकता हूं
लड़की ने उसको बोला कि तुम goal कर सकते हो
उसने कहा कि हां
मैं goal  कर सकता हूं
लड़की ने कहा बीचो बीच से goal करके दिखाओ
उसने कोशिश की लेकिन वह नही कर पाया 

सभी उस पर हंसने लगे
वह बोला अगर आप मुजे 30 min का का टाइम दे तो मैं गोल करके बता सकता हु
लड़के ने आसपास ऊपर नीचे चारों तरफ देखा
तो सभी बच्चों ने कहा कि ठीक है और

क्या दिमाग लगाया उसने हर एंगल से उसको देखा उसकी 
दूरी नापी उसका डायग्नल चेक किया उसने उसका विकर्ण देखा
 मतलब सिर्फ बोल को किस एंगल से  सेटिंग्स  करे की परफेक्ट 
उसमें जाकर गिरे तो उसने यह नाप लिया और उस दूरी को सेट कर दिया
और उसने goal कर दिखाया 

सब बच्चों ने उसके लिए तालियां बजाई कि हम आपको ऐसे कमजोर समझ रहे थे
 आप वाकई में बहुत अच्छा खेलते हैं और हम आपकी सराहना करते हैं 
अगर ऐसा कोई अवसर मिलेगा तो हम आप को आगे बढ़ाने के लिए आपका नाम आगे लेके जाएंगे

story of moral in hindi

लेकिन इस कहानी से आपको क्या सीखने को मिला Small Story In Hindi With Moral से यह
 सीखने को मिला कि वह लड़का अपने गंतव्य में सफल तो हो गया 
 उसने प्रॉब्लम को देखा और किस तरीके से समाधान निकाला ......."एकाग्रता"......
प्लीज आप कमेंट के माध्यम से अपने विचार को जरूर साझा करें इस तरीके की कहानियां आगे भी आपको मिलती रहेगी यह मेरा आपसे वादा है
मोटिवेशनल कीड़ा की तरफ से दिल से आपका धन्यवाद
Short Stories In Hindi With Moral

5.जो खो गया उसके बारे में क्या सोचना Best Motivational Short Stories In Hindi

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज मैं आपको एक ऐसी कहानी बताऊंगा जिसे सुनने के बाद आपको लगेगा कि कुछ लोगों की सोच कैसी होती है यानी कि उनको कितना भी अच्छा मिल जाए लेकिन वह अपने बुरे का साथ नहीं छोड़ते हैं यह जो बात मैंने लिखी है अर्थ तो आपको कहानी के अंत में समझ में आएगा लेकिन आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए मैं इस कहानी को शुरू करता हूं 

दोस्तों एक बार की बात है एक बार एक राजा बहुत ज्यादा खुश था और अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए उसने राज्य में भ्रमण किया अपने साथ कुछ सिपाहियों को लेकर गया क्योंकि सिपाहियों के पास कुछ सिक्के थे( सोने के सिक्के) राजा लोगों की सुनवाई कर रहा था और उनको समाधान बता रहा था लोग उनसे भी खुश हो रहे थे और वह बदले में उनको उपहार दे रहा था सोने के सिक्के के रूप में
देखते-देखते काफी समय बीत चुका

राजा लोगों की सुनवाई कर रहा था और लोगों को उपहार दे रहा था
लेकिन उसकी नजर एक भिखारी पर पड़ी वह उदास बैठा हुआ था
उसने उस भिखारी को बुलाया और सैनिको को आदेश दिया कि  तुम एक सोने का सिक्का इसे भी दे दो सैनिको ने उसे सोने का सिक्का दे दिया भिखारी जैसे ही थोड़ा आगे पहुंचा 

तो बगल मे एक नाला था और भिखारी का सोने का सिक्का उस नाले में गिर गया भिखारी परेशान हो गया बड़ी मुश्किल से उसको एक सोने का सिक्का मिला था भिखारी उस सोने के सिक्के को ढूंढने के लिए मेहनत करने लगा काफी देर से वह  मेहनत कर रहा था यह सब दृश्य राजा देख रहा था उसने अपने सिपाहियों से कहां कि उसे वापस बुलाइये  सिपाही उसको बुला कर लाए 

भिखारी ने राजा को अपनी दास्तां सुनाई
राजा ने कहा कि ठीक है तुम अपना समय बर्बाद मत करो मैं तुम्हें एक और सोने का सिक्का देता हूं
भिखारी सोने का सिक्का लेने के बाद वापस वही पहुंच गया और वापस नाले में
सिक्का ढूंढने लगा

एक बार राजा ने वापस प्रयास किया सोने के सिक्के को ना ढूंढो उसको एक और सिक्का दिया गया
यानि की टोटल 3 सिक्के दिए भिखारी के पास दो सिक्के थे एक सिक्का उसने गंवा दिया लेकिन एक खोने के   बाद भी उसका ध्यान उस गुम हुए सिक्के पर था 

story of moral in hindi

आप समझ रहे हैं ना इस motivational story का क्या संदेश है 

आपको जिंदगी में इतना अच्छा मिल रहा है फिर भी आपके साथ जो बुरा हुआ है 
आपका पूरा ध्यान
पूरा समय उसी पर चल रहा है आप अपना पूरा ध्यान उस पर लगा रहे हैं
ठीक है आपके साथ कुछ बुरा हुआ

लेकिन आपके साथ जो वाकई में और अच्छी चीजें चल रही है आप उन पर क्यो ध्यान नहीं दे रहे हैं
मेरा इस motivational storyको  लिखने का मकसद यही था कि हमें यह चीज समझ में आ जाए और
आशा करता हूं मेने  यह जो  motivational story लिखी 
आपको अच्छी लगी होगी और आपका कीमती समय देने के लिए दिल से शुक्रिया
Hindi Short Story For Kids

  1. राजा और भाग्य best stories of hindi with moral
  2.  चिड़िया  का ज्ञान  best stories of hindi with moral

6.हमारी सोच best motivational short stories in hindi

the best story in hindi with moral
यह कहानी बताती है कि अगर मुसीबत के समय हमारी कोई मदद नहीं कर पता तो हम उसके बारे में कितना गलत सोचते है 

7.किसान और कबूतर best motivational short stories in hindi

best moral story for students
यह कहानी आपको बताएगी कि  किसान ने कबूतर को कैसे उड़ा  दिया 

8.मछली और मेंढक best motivational short stories in hindi

short stories in hindi 
मछली और मेंढक की यह कहानी मेरी भी सबसे प्रिय कहानी है 
और मुझे उम्मीद है कि पढ़ने के बाद आपकी भी प्रिय हो जाएगी 

9.जरुरत best motivational short stories in hindi

life changing shory story
इस कहानी के माध्यम से आप जानेंगे की मुश्किल वक्त में हम वही करते है जिसके लिए हम दुसरो से मना  करते है 

10.एक भिखारी और युवा best motivational short stories in hindi

best moral story 

युवा सोचता है की ये भिखारी मेरी क्या मदद करता है 
लेकिन भिखारी उसकी जिंदगी बदल देता है
ये भी पढ़े:-
अंत में 
मै आपसे विदा लेना चाहता हु जितनी कहानिया मैं आपके लिए लिखा सकता था मेने लिख दी आगे भी लिखता रहूँगा 
मोटिवेशनल कीड़ा की तरफ से आपका अमूल्य समय देने के लिए दिल से शुक्रिया 
Small Moral Story In Hindi
इन्हें भी तो पढ़िए 
  1. Truth of Life Quotes in Hindi | जीवन की सच्चाई पर आधारित कुछ विचार
  2. Happiness Quotes Hindi | जीवन में खुशी बढ़ाने वाले विचार
  3. प्रेरणादायी सुविचार | Hindi Motivational Suvichar With Images
  4. Sandeep Maheshwari Motivational Thoughts And Quotes In Hindi 
  5. Chanakya Niti Quotes in Hindi | चाणक्य के विचार 
  6. 21 बेहतरीन विचार जो आपको पढने ही चाहिए | Motivational Thoughts in Hindi
  7. 51 Best Motivational Quotes in Hindi for Students 2019
  8. 50 Best Motivational Quotes in Hindi for Success 
  9. Bill Gates Thoughts And Quotes In Hindi 
  10. Best 60+suvichar In Hindi With Images For Life | Suvichar Status..
  11. कठिन परिश्रम विचार || Hard Work Quotes in Hindi
Top 10 Best Short Moral Stories in Hindi For Class 3 to 10th Top 10 Best Short Moral Stories in Hindi For Class 3 to 10th Reviewed by Admin on September 06, 2023 Rating: 5

3 comments:

  1. really awesome dear,your article so valuable for visitors,and congrats for 1st position on SERP.
    to read hindi motivational stories check here.

    ReplyDelete

Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...

Blog Archive

Powered by Blogger.