किसी की मजाक न उड़ाए Kisi Ki Majak Na Banaye
किसी की मजाक न उड़ाए Kisi Ki Majak Na Banaye |
नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज मैं आपको
एक ऐसी कहानी बताऊंगा जिसे सुनने के बाद आपका
दिल सहम सकता है तो अगर अपने थोड़ा अपने दिल को संभाल लिया
तब तो इस कहानी को आप सुनिए
एक बार एक पिता अपने 22 साल के नौजवान पुत्र के साथ
ट्रेन से कहीं जा रहे थे जैसे ही ट्रेन में बैठे तो उनके बेटे ने उनसे
खिड़की वाली सीट पर बैठने के लिए आग्रह किया तो पिता ने
अपने बेटे की बात को रखते हुए
उसको खिड़की वाली सीट दे दी
दोनों पिता पुत्र कुछ देर बाद अजीब सी हरकत करने लगे
बगल में बैठी महिला सोच रही थी कि ये
क्या हो रहा है
हो सकता है कि यह मजाक कर रहे हो
लेकिन जैसे ही ट्रेन चली तो उस बेटे ने कहा कि पापा देखो पेड़
पीछे छूट रहे हैं सब लोग पीछे छूट रहे हैं हम आगे बढ़ रहे हैं
उस महिला से रहा नहीं गया भाई साहब अगर
आप बुरा ना माने तो आपको एक बात कहे
पिता ने कहां
कहिये
आपके बेटे को इस तरीके की प्रॉब्लम है तो
आप एक अच्छे से डॉक्टर को क्यों नहीं दिखा लेते मेरे समूह में एक डॉक्टर है
आप कहे तो मैं आपकी बात डॉक्टर से करवा देती हूं
आदमी का क्या जवाब था सुनिए
उसने कहा कि हम इसे डॉक्टर के पास ही दिखा कर आ रहे हैं
मेरे बेटे की बचपन से देखने लायक आंखें नहीं थी यह अंधा था
और आज ही उसकी आंखें ठीक हुई है तो इसलिए ऐसी हरकतें कर रहा है
क्योंकि इसमें दुनिया आज देखी है
महिला नजर मिलाने लायक नहीं रही
मतलब आप सामने वाले को उसकी बुरी कंडीशन में देखते हुए
आप उसको हंस रहे हो तो
यह तो ठीक नहीं है ना
इसलिए इस कहानी के माध्यम से मैं यह कहना चाहता था कि कभी भी
दूसरों की किसी भी सिचुएशन हो आप
उनके बारे में गलत ना सोचे
लोगों को जज करना छोड़िए
हमेशा हो सकता है कि आप जिस दृष्टिकोण
से लोगों को देख रहे हैं वह वैसे है नहीं
तो आशा करता हूं कि आपको समझ आ गई होगी
आपका कीमती समय देने के लिए शुक्रिया
ट्रेन से कहीं जा रहे थे जैसे ही ट्रेन में बैठे तो उनके बेटे ने उनसे
खिड़की वाली सीट पर बैठने के लिए आग्रह किया तो पिता ने
अपने बेटे की बात को रखते हुए
उसको खिड़की वाली सीट दे दी
दोनों पिता पुत्र कुछ देर बाद अजीब सी हरकत करने लगे
बगल में बैठी महिला सोच रही थी कि ये
क्या हो रहा है
हो सकता है कि यह मजाक कर रहे हो
लेकिन जैसे ही ट्रेन चली तो उस बेटे ने कहा कि पापा देखो पेड़
पीछे छूट रहे हैं सब लोग पीछे छूट रहे हैं हम आगे बढ़ रहे हैं
उस महिला से रहा नहीं गया भाई साहब अगर
आप बुरा ना माने तो आपको एक बात कहे
पिता ने कहां
कहिये
आपके बेटे को इस तरीके की प्रॉब्लम है तो
आप एक अच्छे से डॉक्टर को क्यों नहीं दिखा लेते मेरे समूह में एक डॉक्टर है
आप कहे तो मैं आपकी बात डॉक्टर से करवा देती हूं
आदमी का क्या जवाब था सुनिए
उसने कहा कि हम इसे डॉक्टर के पास ही दिखा कर आ रहे हैं
मेरे बेटे की बचपन से देखने लायक आंखें नहीं थी यह अंधा था
और आज ही उसकी आंखें ठीक हुई है तो इसलिए ऐसी हरकतें कर रहा है
क्योंकि इसमें दुनिया आज देखी है
महिला नजर मिलाने लायक नहीं रही
मतलब आप सामने वाले को उसकी बुरी कंडीशन में देखते हुए
आप उसको हंस रहे हो तो
यह तो ठीक नहीं है ना
इसलिए इस कहानी के माध्यम से मैं यह कहना चाहता था कि कभी भी
दूसरों की किसी भी सिचुएशन हो आप
उनके बारे में गलत ना सोचे
लोगों को जज करना छोड़िए
हमेशा हो सकता है कि आप जिस दृष्टिकोण
से लोगों को देख रहे हैं वह वैसे है नहीं
तो आशा करता हूं कि आपको समझ आ गई होगी
आपका कीमती समय देने के लिए शुक्रिया
किसी की मजाक न उड़ाए Kisi Ki Majak Na Banaye
Reviewed by Admin
on
August 12, 2024
Rating:
Nic Story
ReplyDelete