This Is The Best Heart Touching Emotional Short Story In Hindi For Students,
You Can Also Share It On Whatsapp And Facebook In Your Friendship.
दिल को छू लेने वाली कहानी | Heart Touching Story
Heart Touching Story |
नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है काफी समय बाद
आज मैं वापस आपके लिए एक Heart Touching Story लेकर आया हूं
और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह कहानी आपके दिल को छू कर जरूर निकलेगी।
तो आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए मैं इस कहानी को शुरू करता हूं।
Motivational Story In Hindi |
एक बार की बात है। एक बार एक अध्यापक एक संपन्न परिवार के शिष्य के साथ कहीं जा रहे थे।
तो उस शिष्य को कुछ मजाक सूझी क्योंकि उसको रास्ते में किसी गरीब मजदूर के जूते दिखाई दिए।
उसने अध्यापक से कहा गुरु जी अगर हम इन जूतों को छुपा दे तो कितना मजा आएगा?
देखते हैं कि मजदूर पर इसका क्या असर पड़ता है?
अब उसको तो मजाक सूझ रहा था। लेकिन गुरु जी ने कहा। कि नहीं? गरीब इंसान के साथ इस तरह का भद्दा मजाक करना ठीक नहीं है उसने कहा
क्यों ना? हम इन जूतों में कुछ सिक्के डाल दें और देखें कि इसका इस गरीब गरीब मजदूर पर क्या प्रभाव पड़ता है? उन्होंने ऐसा ही किया।
जैसे ही मजदूर अपना काम करके लौटा। और उसने एक पाँव अपने जूते में डाला। तो उसको कुछ कठोर सा महसूस हुआ उसने अंदर हाथ डाला तो उसको कुछ सिक्के दिखाई दिए वह थोड़ा आश्चर्य में पड़ गया आसपास किसी को देखा तो कोई भी दिखाई नहीं दिया।
वापस उसने दूसरा पैर अपने जूते में डाला और वापस उसको उसमें कुछ सिक्के दिखाई दिए। अब दोनों जूतों के सिक्कों को उसने अपने हाथों में रखा। और? प्रभु की तरफ इशारा किया हे प्रभु पता नहीं। किस भले मानुष ने? यह सिक्के मेरे जूतों में छुपाए है लेकिन जिसने भी छुपाए हैं। उसको मेरी दुआ है ताकि इन पैसों से,
मैं अपने बच्चों और पत्नी के लिए कुछ खाना और दवाइयां ला सकूं सकूंगा और इतना बोल कर वह चला गया। इस बात को शिष्य और अध्यापक दोनों सुन रहे थे अब अध्यापक ने शिष्य से पूछा कि अब तुम मुझे बताओ कि तुम्हें कैसा महसूस हुआ तुम्हारी पहले वाली मजाक या मेरा यह तरीका
Heart Touching Story Meaning In Hindi
तो उसने कहा कि गुरु जी? मैं आपसे क्षमा चाहता हूं। अब मुझे समझ आ गया है कि सच्ची खुशी किस चीज में है जब हम किसी की मजाक उड़ाते हैं तो हमें कुछ पल का आनंद मिलता है लेकिन इससे हमें बद्दुआ मिलती है। लेकिन
अगर हम किसी की मुश्किल परिस्थिति में मदद करते हैं और जिसकी भी हम मदद करते हैं उसको भी नहीं पता कि हमने उसकी मदद की है लेकिन अंदर ही अंदर हमें पता है कि हमने उस इंसान की मदद की है। यही सच्ची खुशी है जब हम दूसरों को खुशी देते हैं तो हमें सच्ची खुशी मिलती है।
Heart Touching Motivational Lines In Hindi
इसी तरह खुशियां बांटते रहिए लोगों की मदद करते रहिए।
और दान करते रहिए जिसके भी आप काबिल हो। जितना भी आप से बन पड़े,दान करे,लेकिन दान जरूर करें।
इसका मतलब यह नहीं है कि आपको कंपलसरी या अनिवार्य रूप से इतने रुपए दान करने ही चाहिए। क्योंकि हर किसी की जरूरत अलग अलग हो सकती है।
अगर आप किसी को पैसों का दान नहीं कर सकते तो कम से कम चीजों का दान तो कर ही सकते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह Heart Touching Story
आपको जरूर अच्छी लगी होगी।
आपका कीमती समय देने के लिए दिल से शुक्रिया।
- 21 बेहतरीन विचार जो आपको पढने ही चाहिए | Motivational Thoughts in Hindi
- जब तक सफलता हाथ ना आये तब तक लगे रहो Focus On Your Goal Motivational Story
- हमारी सोच Our Thinking Best Inspirational Story
- आलस आपसे क्या छीन सकता है?? Aalsi Aadmi Ki Kahani
- आपकी तरक्की कौन रोक रहा है?Aapki Tarakki Kon Rok Raha Hai
- एक भिखारी और युवा Motivational Story In Hindi
- चिड़िया का ज्ञान Chidiya Ka Gyaan
- हाथी Raja Ka Utsahee Hathi
- ये कहानियाँ आपको सफल बना सकती है || 3 Best Motivational Story Hindi
- Chanakya Niti Quotes in Hindi | चाणक्य के विचार
- Sandeep Maheshwari Motivational Thoughts And Quotes In Hindi
- How to set Goals in Hindi for Life | इस तरह बनाये लक्ष्य
- .डर के आगे जीत है Bhula De Dar Kuch Alag Kar
- ऐसा हो ही नहीं सकता Nobody Believe Two Friends Inspirational Story
दिल को छू लेने वाली कहानी | Heart Touching Story
Reviewed by Motivational Keeda
on
June 07, 2024
Rating:
mujhe aapki kahaniya bahut achi lagti jo ki kafi motivate karti h . thankyou very much sir
ReplyDeletesunke bahut achha laga sir ki jo hmara kaam hai aapko vesa hee lg rha hai....
ReplyDeletegood
ReplyDeleteLife topice my dalit routine verry good
ReplyDelete