मंदिर के 2 पत्थर Two Stones Of Temple

मंदिर के 2 पत्थर Two Stones Of Temple  

मंदिर के 2 पत्थर two stones of temple
मंदिर के 2 पत्थर  Two Stones Of Temple 

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज मैं आपको
 एक कहानी बताऊंगा
एक मूर्तिकार की कहानी
जी हां
आपने सही पढ़ा
आपको पता होगा कि यह मूर्तिकार और
कलाकार टाइप के लोग होते हैं उनके दिमाग में हमेशा कुछ ना कुछ चलता रहता है

एक मूर्तिकार जंगल में जा रहा था और उसके दिमाग में ख्याल
आया कि क्यों ना मैं एक मूर्ति बनाऊ
धीरे धीरे वह  आगे गया और उसको एक पत्थर दिखाई दिया छोटा पत्थर था
 लेकिन वह उसको तराशने की कोशिश कर रहा था
तभी उसको एक आवाज सुनाई देती है कि  रुक जाओ

मुझे मत तराशिये वह आस पास देखता है और वह यह
डिसाइड करता है कि ठीक है मैं को नहीं तराश रहा

थोड़ी देर बाद आगे जाता है तो बड़ा पत्थर दिखाई देता है
वह सोचता है कि मैं पत्थर पर बहुत अच्छी मूर्ति बना सकता हूं
उसने ऐसा ही किया और उस पत्थर पर बहुत अच्छी मूर्ति बनाई
 लेकिन पत्थर ज्यादा  भारी था और उसको ले जाने में उसको दिक्कत आई
 तो उसने सोचा कि मैं तीन-चार दिन बाद आ सकता हूं और
इस मूर्ति  को लेकर जा सकता हूं किसी को साथ मुझे लाना होगा वह गाँव मे चला गया

जब  वह गांव में पहुंचा उसका स्वागत हुआ
क्यों कि गाँववालो ने एक मंदिर बनाया है और उसमें
वह  मूर्ति की स्थापना करना चाहते हैं
मूर्तिकार ने बताया कि यह तो योग संयोग की बात है मैं अभी थोड़ी देर
 पहले एक मूर्ति बनाकर
आया हु तो गाँव वाले  उस पत्थर को उठाकर लेकर आए और पत्थर की पूजा हुई

 तभी पीछे से बुजुर्ग ने कहा कि हमें एक और पत्थर की आवश्यकता है
 क्योंकि नारियल फोड़ने के लिए भी तो पत्थर जरूरी है
तो उसने कहा कि मैं एक पत्थर वहां छोड़ कर आया था आप उस उसको भी लेकर आइए
अब आप देखिए योग संयोग कैसा है कि दोनों ही पत्थर एक ही मंदिर में विराजमान थे

 लेकिन एक  एक पत्थर पूजा जा रहा था और दूसरे पर नारियल फोड़े जा रहे थे

क्योंकि उसने परेशानी का मुकाबला करने से मना कर दिया

क्योकि  उसको वह प्रतिरोध और वह प्रताड़ना झेलनी पड़ती
क्योंकि जब लोहे को तराशा जाता है तो उसको पीटा जाता है कुटा  जाता है सोना
तभी सोना  निकलता है

 तो अगर आप इन चीजों से दूर भागते हो तो कहीं ना कहीं
 आपको अपनी मंजिल मिलने में काफी वक्त लग सकता है

कुल मिलाकर इस कहानी का यही उद्देश्य था

 मुझे पूरी उम्मीद है कि यह कहानी आपको अच्छी लगी होगी

और इस कहानी से भी आपको अच्छी लर्निंग मिली होगी
 अगर आप ऐसी बहुत सी कहानियों को पढ़ना चाहते हो तो
आप बिल्कुल सही जगह पर हो यहां पर आपको ढेरों कहानियां मिलेगी
जो आपको लाइफ में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी और आपको
 एक असीमित ऊर्जा से भर देगी
दोस्तों इस कहानी को पढ़ने के लिए और आपका कीमती समय
 देने के लिए दिल से
शुक्रिया
Read more...
  1. "ज्यादा सोचने वाले लोगों के लिए रोचक कहानी" Best Motivational Story For Overthinker
  2. एक विचार आपकी जिंदगी बदल सकता है How One Idea Change Life Inspiration Story 
  3. आप हीरे हो या काँच?? Best Inspirational Story 
  4. Vidhvan Sadhu Ka Compound Interest Motivational  Story 
  5. दुनिया पागलो ने बदली है Motivational Story In Hindi
  6. भरोसा रखिये Bharosa Rakhiye 
  7. 51 Best Motivational Quotes in Hindi for Students 2019
  8. मूर्तिकार पिता और पुत्र की कहानी  Father And Son Hindi Motivational Story
  9. क्या आपकी कोई कीमत है? || Best Motivtional story in Hindi
  10. मछली और मेंढक की सोच Fish And Frog Motivational Story
  11. कर्मो का फल || Karmo Ka Fal
  12. आसानी से आदते बदलो | Change Bad Habits 
  13. ज्ञानी गुरु | Life Changing Hindi Inspiration Short Story
  14. मंदिर के 2 पत्थर Two Stones Of Temple 
  15. कुछ तो लोग कहेंगे Kuch To Log Kahenge Hindi Motivational Story
मंदिर के 2 पत्थर Two Stones Of Temple मंदिर के 2 पत्थर Two Stones Of Temple Reviewed by Admin on April 01, 2023 Rating: 5

No comments:

Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...

Blog Archive

Powered by Blogger.