आप हीरे हो या काँच?? Best Inspirational Story

आप हीरे हो या काँच??  Best Inspirational Story 

this is the Best Inspirational Short Stories About Life and we also cover these topics in this story
Short Stories With Good Morals,Motivational Stories For Students To Work Hard,Inspiring Short Stories With Moral Lessons,Real Life Inspiring Stories That Touched Heart,Motivational Stories For Students To Study Hard


आप हीरे हो या काँच?? best inspirational story
आप हीरे हो या काँच?? Best Inspirational Story 

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है।
आज मैं आपको हीरे और काँच से जुड़ी रोचक और 
प्रेरणादायी कहानी बताने जा रहा हु।
आप ध्यान से पढ़ना इसमे आप ही के लिए एक सीख छिपी हुई है।
तो चलिये अब आपका ज्यादा वक्त ना लेते हुए
काम की बात करते है।


एक समय की बात है एक बार राजा का दरबार लगा हुआ था
लेकिन धूप में लगा हुआ था क्योंकि सर्दियों के दिन थे तो अक्सर राजा की चौपाल वही लगा करती थी
राजा लोगो की अपील सुन रहा था और सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था 


लेकिन भीड़ में से एक आदमी खड़ा होता है
और वह बोलता है कि उसको राजा से मिलना है उसके पास 2 हीरे है
 और उनमें से एक असली है और दूसरा नकली
तो मैं राजा से पूछना चाहता हु
अब उसकी इस बात को राजा के पास पहुंचाया गया
और राजा ने उनको चौपाल में आने की आज्ञा दे दी।
राजा ने उसको अनुमति दी कि बताओ तुम क्या चाहते हो 


उसने कहा मेरे पास 2 हीरे हैं एक असली और एक नकली लेकिन 
आज दिन तक कोई इनकी परख नही कर पाया अगर आप मुझे 
बता देते है कि कोनसा हीरा असली है और कोनसा नकली तो इस 
हीरे को मैं आपके खजाने को दान कर दूंगा
लेकिन अगर आप नही बता  पाए तो आपको इस हीरे की कीमत मुझे चुकानी होगी

 
राजा ने ये स्वीकार किया और ये प्रक्रिया शुरू हुई
सब अपना अपना दिमाग लगा रहे थे
लेकिन हिम्मत कोई भी नही कर रहा था क्योंकि सब को के डर था
 कही राजा ये शर्त हार गया तो क्या क्या पता हार का ठीकरा हमारे
 माथे पर मंढ दिया जाए तो कोई आगे नही आया
आखिरकार राजा ने ही बता दिया कि मैं इसको बता पाने में असमर्थ हु
लेकिन तुरंत एक घटना घटी



भीड़ में से एक अंधे बुजुर्ग खड़े हुए और बोले कि अगर मुझे मौका
 दिया जाए तो मैं बता सकता हु की असली हीरा कोनसा है और नकली हीरा कोनसा है
राजा को प्रसन्नता हुई कि चलो कोई तो है
अब उन बुजुर्ग ने 1 मिनट में बता दिया कि ये हीरा असली है और ये हीरा नकली है
लेकिन उन्होंने ये बताया कैसे????
राजा ने उनको धन्यवाद दिया कि आपने आज राज्य की इज्जत बचा ली औ
र एक हीरा अब राज्य के खजाने में आ रहा है 

अन्यथा हमे इस हीरे जितनी कीमत चुकानी पड़ती
हीरे को महल में ले जाने को तैयारी हुई
लेकिन उससे पहले राजा ने उन बुजुर्ग से निवेदन किया और 
पूछा कि आप ये तो बताइये की आपने इस हीरे को पहचाना कैसे 


जबकि आप तो देख पाने में भी सक्षम नही है
और जो देख पाने में सक्षम थे वो जवाब नही दे पाए 

अब बुजुर्ग की बात ध्यान से सुनना

उन्होंने कहा 

की ये पता लगा पाना आसान था क्योंकि जो असली हीरा था

 वो ठंडा था और नकली हीरा गर्म था 

धूप की वजह से जो हीरा गर्म हो गया मतलब वो काँच से बना हुआ था
और जो असली हीरा था वो धूप मे भी शांत रहा यानी
ठंडा रहा
यही तो खासियत है हीरे की 

दोस्तो हम भी तो कभी कभी इतने गर्म हो जाते है कि
हमारे रिश्ते खराब हो जाते है
लेकिन हमें हीरे जैसा स्वभाव रखना चाहिए
परिस्थितिया चाहे केसी भी हो अगर हम ठंडे रहेंगे तो
इससे हमारा ही फायदा है 

कुल मिला के बात यही है
हीरा बनिये काँच नही

आपको ये कहानी केसी लगी जरूर बताइये 
और इससे आप पर क्या प्रभाव पड़ा 
ज्यादा अच्छी लगी हो तो अपने चित परिचितों के साथ share kariye
आपका अमूल्य समय देने के लिए
और इस कहानी को पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया
Read More...
  1. Business And Email Id
  2. दुसरो के बारे में भी सोचिये Raaste Ka  Patthar 
  3. काबिलियत पे शक ना करे Never Doubt Your Strength
  4. टूटे दिल वाले जरूर पढ़े Must Read Lover Story For Students
  5. पत्थर दिल पिघल गया Logo Ki Madad Kariye 
  6. प्रवचन और गुस्सा Pravachan Aur Gussa 
  7. कैसे एक भिखारी बना Businessman Motivational Story In Hindi
  8. Sandeep Maheshwari Motivational Story Hindi
  9. एक महिला ने 65 की उम्र में मैराथॉन जीत लिया Win Merathon Motivational Story In Hindi 
  10.  "जितनी बड़ी वजह उतनी बड़ी जीत" Best Motivational Story For Students
आप हीरे हो या काँच?? Best Inspirational Story आप हीरे हो या काँच?? Best Inspirational Story Reviewed by Admin on May 17, 2023 Rating: 5

No comments:

Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...

Blog Archive

Powered by Blogger.