लक्ष्य को पाने का तरीका | Goal Achievement Technique For Success


लक्ष्य को पाने का तरीका | Goal Achievement Technique For Success

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का 
आज कि इस पोस्ट में हम बात करने वाले है कि कैसे आप जीवन में अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हो? और साथ ही साथ यह भी जाने कि कोशिश करेंगे की ऐसी कोनसी चीजें है?जो हमें लक्ष्य पाने में रोकती है।

लेकिन इसे भी हम एक कहानी के माध्यम से ही समझेंगे क्योंकि मेरा मानना है कि ये एक बेहतर तरीका है किसी भी चीज को सीखने का और इसके बारे में मैने आपसे पिछली पोस्ट में बात की थी 
तो बिना आपका समय जाया करते हुए मै शुरू करता हू

एक भाईसाहब रोजाना रेलगाड़ी से यात्रा करते थे ड्यूटी पर जाने के लिए,लेकिन उनकी एक आदत थी, कि वो रोजाना लिखा करते थे कि उन्होंने आज क्या सीख ली 

अब एक दिन उनके सामने वाली सीट पर एक आदमी बैठा हुआ था वो भी कुछ सोच रहा था 
तब ही उधर से पानी की बॉटल बेचने वाला आया 
तो उसने पूछा कि बॉटल कितने कि है उसने जवाब दे दिया कि 20 रुपए की है 
वो बहस करने के लिए तैयार था 
कि 15 की मिलती है  लेकिन बेचने वाला मुस्कुराकर आगे बढ गया 
अब वो आदमी जो रोज यात्रा करता था वो चक्कर में पड़ गया कि कितनी आसानी से उसने मुस्कुराकर बात को खतम कर दिया 
वो तुरंत उसके पीछे पीछे जाता है 
और उससे पूछता है 
की मित्र एक बात बताओ अभी थोड़ी देर पहले जिस आदमी ने तुमसे पानी की बोतल 15 रुपए में मांगी थी लेकिन तुमने कितनी आसानी से उस बात को ख़तम कर दिया 

तो उसने कहा कि उस आदमी को पानी कि प्यास ही नहीं है इसलिए को बहस करने को तैयार था 
मैने कई लोगो को देखा है जिनको पानी की प्यास लगती है वो पहले पानी पीते है 
उसके बाद पूछते है की कितने कि है?
जो भाईसाहब रोजाना डायरी लिखा करते थे वो तो आज चक्कर में पड़ गए 
कितना अच्छा lesson 
सीखा गया वो पानी बेचने वाला 
ठीक यही बात हमारी जिंदगी पर लागू होती है 
अगर हमें भी अपना लक्ष्य पाना है तो हमें भी फालतू कि बहस के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए 

और अगर हमारा ध्यान हमारे गोल पर नहीं होगा 
तो पक्का हमारे अंदर बहस करने की चुल मची होगी 

कभी भी आप देख लेना 
जो आदमी अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते है वो बहुत कम बहस करते है 
क्योंकि उनका ध्यान अपने लक्ष्य पर होता है 
मुझे उम्मीद है कि आपको यह कहानी जरूर अच्छी लगी होगी 
लाइफ में कहीं से भी सीखने को मिले सीख लेना चाहिए 
इससे हमारी ही जिंदगी बेहतर बनेगी 

कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट के माध्यम से जरूर साझा करे 
आपका कीमती और बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से आपका शुक्रिया
ये भी पढ़िए
लक्ष्य को पाने का तरीका | Goal Achievement Technique For Success लक्ष्य को पाने का तरीका | Goal Achievement Technique For Success Reviewed by Motivational Keeda on September 07, 2023 Rating: 5

No comments:

Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...

Blog Archive

Powered by Blogger.