You Are The Best Motivational Story In Hindi

आप जैसे भी हो perfect हो

You Are The Best Motivational Story In Hindi

you are the best motivational story in hindi
You Are The Best Motivational Story In Hindi

You Are The Best Motivational Story In Hindi


नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है ।
आज मैं आपको एक कहानी बताने वाला हु जिसे सुनकर आपकी लाइफ बदल सकती है और इतना ही नही मुझे पूरा विश्वाश है,कि
कहानी के खत्म होने के बाद आप खुद परिवर्तित महसूस करेंगे तो चलिए बिना आपका समय गवाये इस motivational story को शुरू करते है ।

एक बार की बात है एक विद्वान योगी जंगल से निकल रहे थे, तो बीच में एक पेड़ आया और पेड़ से पानी की एक बूँद उनके ऊपर गिरी
जैसे ही उन्होंने ऊपर देखा तो उनको एक कौवा दिखाई दिया
वह रो रहा था । साधु ने उससे पूछा की तुम रो क्यो रहे हो?? तो कौवे ने जवाब दिया कि मैं अपनी जिंदगी से परेशान हु और साधु को जवाब दिया की ये भी कोई जिंदगी है,मैं कितना काला हु,मैं किसी के काम नही आ सकता  सिर्फ लोग मुझे श्राद्ध में ही याद करते है।
तो योगी ने कहा बोल तुझे किसके जैसा बनना है तो वो बोला मुजे हंस जैसा बनना है लेकिन उससे पहले तुम एक बार हंस से तो मिल लो ।
अब वो गया हंस को ढूंढने काफी मशक्कत के बाद जब वो हंस के पास पहुंच तो देखकर बोला वाह वाह क्या जिंदगी है तेरी पानी मैं चलता है,पेडल मारता है जिसका भी पता नही लगता, मुझे भी तेरे जैसा बनना है भाई । 
लाइफ तो तू ही जी रहा है ।
अब हंस की व्यथा सुनो  क्या खाख लाइफ है, ये सफेद  कलर। साला लोग मरने के बाद पहनना पसन्द करते है,
ये भी कोई जिंदगी है ।
दोनों साधु के पास आ गए ।
अब साधु ने पूछा कि तू भी परेशान है तो बता किसके जैसा बनना चाहता है,
तो वो बोला मुझे तोते जैसा बनना है, अब तोते के पास आ पहुंचे दोनों,
 क्या जिंदगी है तेरी वाह ,
लोग काजू बादाम तक देते है तुझे
बेहद आलीशान लाइफ जीता है रे तू
तोता भाई,
अब तोता बोला साला ये भी कोई लाइफ है।
हरे में हरा ये भी कोई कलर है ।
तेरा कितना सुंदर कलर है ,सफेद
साला कोई पिंजरे में बंद कर ले तो पिंजरे के कैदी हो जाते है
खुले आसमान में घूमने की आजादी छीन जाती है ।
अब तीनो साधु के पास आ गए
साधु ने कहा तू खुश है ?
बोला नही ।
तो अब तू भी बता की तू किस जैसा बनना चाहता है?
तोता बोला मुझे मोर जैसा बनना है ।
भागे भागे तीनो मोर के पास गए
मोर भाई मोर भाई....!!
क्या जिंदगी है तेरी क्या लाइफ जीता है रे तू.....!
कितने सुंदर सुंदर पंख है तेरे
लोग मरते है तेरे फ़ोटो खींचने के लिए...
तो वो बोला साला ये भी कोई जिंदगी है ।
जहाँ अगले पल का पता ना हो
वो कुछ नही समझे
मोर बोला सुनो???
टक टक टक.........
बोला शिकारी आ रहा है। मेरी
माँ को नोच डाला बच्चो को मार डाला ।
हर पल जिंदगी का खतरा मंडराता रहता है,
 नही चाहिए
ऐसी जिंदगी
चारो लौट के साधु के पास आ गए
साधु ने उससे भी पूछ लिया कि तुझे किस जैसा बनना है ।
मोर ने बड़ी ही शालीनतापूर्वक जवाब दिया
मुझे कौवा बनना है ।
कौवे की आंखे फ़टी की फटी रह गयी बोला ये क्या बोल रहा है
आगे जवाब दिया ,
सबसे सुरक्षित जीवन जीता है ।
इसकी जिंदगी में कोई खतरा नही है
साल में एक बार श्राद्ध के महीने में काम आता है,लोगो के, बाकी अपनी मस्ती में जीता है
आज का इंसान इतना क्रूर हो चुका चुका है कि
किसी भी जानवर को नही छोड़ता
सिवाए कौवे के
आपने सुना होगा चिकन बिरयानी मटन बिरयानी
लेकिन कभी सुना कौवा बिरयानी

तो दोस्तों हम जैसे भी है वैसे ठीक है
हर इंसान दूसरे के जैसा बनना चाहता है लेकिन
ऊपर वाले ने हमे जैसा भी बनाया है वैसा बिल्कुल ठीक ही बनाया है
आप जो भी हो अपने आप मे विशिष्ट हो
कभी भी अपने आप को दूसरों से compare ना करे
क्योंकि आप खुद यूनिक हो
आपके जैसा इंसान दुनिया मे नही है
इस कहानी से हमे काफी कुछ सीखने को मिला
और मुझे पूरा भरोसा की आप इसे जरूर जीवन मे उतारेंगे
इन्ही आशाओ के साथ मैं आपसे विदा लेता हूं बहुत ही जल्द एक और
नई कहानी के साथ मिलते है
अगर आपको ये कहानी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर share करिये
और आप अन्य कहानिया भी पढ़ना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है यहाँ पर आपको मोटिवेशनल कहानियों का संग्रह मिलेगा
Comment करके जरूर बताएं आपको कहानी कैसी लगी
आपके सुझावों का हम विशेष ध्यान रखेंगे
और आपको बेहतर से बेहतर कहानिया को देने की भरपूर कोशिश  करेंगे
अंत मे आपका कीमती और अमूल्य समय देने के लिए दिल से आप सभी का शुक्रिया


You Are The Best Motivational Story In Hindi You Are The Best Motivational Story In Hindi Reviewed by Admin on July 02, 2023 Rating: 5

No comments:

Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...

Blog Archive

Powered by Blogger.