मजबूत इच्छाशक्ति की रोचक कहानी | Best Hindi Moivational Story

मजबूत इच्छाशक्ति की रोचक कहानी-best motivational story in hindi 

Short Motivational Story In Hindi For Success
मजबूत इच्छाशक्ति की रोचक कहानी best moivational story in hindi
मजबूत इच्छाशक्ति की रोचक कहानी best moivational story in hindi

 the best motivational story in Hindi

Real Life Inspirational Short Stories In Hindi

काफी समय पहले की बात है,जॉन रेम्बलिंग नाम का एक इंजीनियर था,
यह 1883 की बात है।
उसके दिमाग में एक विचार आया कि मैं
 न्यूयॉर्क और लोंग आईलैंड के बीच में एक पुल बनाना चाहता हूं।
तो उसकी इस बात पर किसी ने उसका विश्वास नहीं किया, 
क्योंकि सभी को लगता था यह असंभव सा कार्य है
और यह नहीं हो सकता। इसलिए लोगों ने मान लिया था
 कि यह नामुमकिन है, लेकिन जॉन को यह लगता था कि यह मुमकिन है।

दुनिया पागलो ने बदली है  best moivational story in hindi


उन्होंने अपने बेटे को मनाया और उसी के साथ लग गए
उनके पुत्र का नाम वाशिंगटन था दोनों बाप बेटे ने
 एक साथ मिलकर इस पुल  के हजारों नक्शे बनाए 
और हर परिस्थिति का सामना करने करते हुए आगे बढ़ते रहे।
 सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था।
Motivational Lekh In Hindi
 निर्माण स्थल पर एक दुखद हादसे में जॉन रैंबो लिंग की मौत हो गई
 और उनके पुत्र वाशिंगटन के दिमाग में कुछ ऐसा आघात लगा
 कि वह बात करने लायक भी नहीं रहा। 
तरह तरह की बातें लोग उनके बारे में करने लगे,

कुछ तो लोग कहेंगे  best moivational story in hindi

किसी ने भी उनके इस काम की सराहना नहीं की,
यहां तक कि कुछ समझदार लोगों ने यह भी कहा कि
 इनको अब अपना बोरी बिस्तर समेट लेना चाहिए।

 शारीरिक अपंगता के बाद भी वाशिंगटन परेशान नहीं हुआ
 और इतना होने के बाद भी उत्साह और लगन से अपने पापा के
 सपने को पूरा करने के लिए लग गया 
एवं उसके पिता का शरीर पूरी तरह से खराब हो चुका था।


अस्पताल में लेटे हुए उनके माइंड में एक आइडिया कौंधा
 उन्होंने अपनी उंगली को हिला कर अपनी पत्नी से 
बातचीत करने का अनोखा आईडिया इजाद किया और
 इशारो इशारो में बात करने लगा और किस तरीके से
 पुल को बनाया जा सकता है आप यकीन नहीं मानेंगे इस 
काम को पूरा होने में तकरीबन 13 वर्ष लगे  

पुल बनकर कंप्लीट हो गया और उस पुल का नाम ब्रुकलिन पुल है
, जो कि अपनी विशालता के चलते आज बहुत प्रसिद्ध है, 
यह कहानी हमें बताती है कि इच्छाशक्ति अगर मजबूत हो तो,
 नामुमकिन कुछ नहीं है, हार वो लोग मानते हैं जिनको खुद पर यकीन नहीं होता
 सफल वह लोग होते हैं, जिनको खुद पर विश्वास होता है ।
दोस्तों आशा करता हूं कि
 इस कहानी से आपको भी काफी प्रेरणा मिली होगी

This is the Best Motivational Story In Hindi For Depression and
Motivational Story In Hindi For Sales Team

आपको ऐसी भरपूर कहानियां मिलती रहेगी इस कहानी को पूरा पढ़ने के लिए 
और अपना अमूल्य समय देने के लिए आप सभी का दिल से
 शुक्रिया
Motivational Story In Hindi For Success अंत में यही कहना चाहूंगा कि सोच  मेंढक जैसी नहीं बल्कि मछली जैसी रखना अगर इस motivational story को पढ़ना चाहते हो तो click करे 

मजबूत इच्छाशक्ति की रोचक कहानी | Best Hindi Moivational Story मजबूत इच्छाशक्ति की रोचक कहानी | Best Hindi Moivational Story Reviewed by Admin on August 14, 2024 Rating: 5

2 comments:

  1. aga aapme sach much kuch karneki khvesh ho to es dunya me kuch bhi na munkin nahi hai
    thanks

    ReplyDelete

Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...

Blog Archive

Powered by Blogger.