एक काला बिंदु Eye Open Inspirational Story in Hindi

नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है और आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि किस तरह जीवन मे छोटी छोटी चीजे हमे बहुत कुछ सीखा जाती है 
तो हमेशा की तरह आपका ज्यादा समय ना लेते हुए मैं शुरू करता हूं
एक बार एक गुरुजी अचानक क्लास में में आये और बच्चो से कहा कि बच्चो आज मैं तुम्हारी परीक्षा लेने आया हूं 
सबसे पहले तो सारे बच्चे अचंभित हो गए और उनके तोते उड़ गए,कि आज तो बिना किसी तैयारी के paper देना पड़ेगा 
फिर गुरूजी बोल पड़े कि हड़बड़ाने की कोई जरूरत नही है ये परीक्षा बहुत ही आसान होने वाली  है 

अध्यापक जी ने सबको प्रश्न पत्र बांटे और उनको उल्टा करते हुए आगे बढ़ते गए 
जब सभी बच्चो को वो मिल गए तो उनसे खोलने के लिए कहा 
अब ये सब देखते ही सारे 
Students के एक बार फिर तोते उड़ गए 
सब एक दूसरे की तरफ देखने लगे और इतने में गुरूजी बोल पड़े की कोई भी एक दूसरे की नकल करने की कोशिश नही करेगा 
आपके पास सिर्फ 10 मिनट है जो भी आपको इस चित्र से जो भी समझ मे आता है वो आप इसमें लिखिए

जब 10 min खत्म हो गए तो गुरूजी ने सभी विद्यार्थियों से उत्तर पुस्तिकाओं को एकत्रित किया और अब बारी बारी से उसको पढ़ने लगे 

किसी ने लिखा काले बिंदु की आकृति साधारण है।
कोई लिख रहा था कि काला बिंदु सतर्कता याा भय का निशान है।
किसी एक ने लिखा इसकी 5cm त्रिज्या है मतलब कूल मिला के पूरा ध्यान या focus उस काले पॉइंट पर था 

अंत मे गुरुजी बोल पड़े की बच्चो आज की class से क्या समझ मे आया?

लेकिन बच्चे अभी भी एक दूसरे कि तरफ ही देख रहे थे क्योंकि उनको कुछ भी समझ मे नही आया था 

मास्टरजी बोले सभी का ध्यान इस काले बिंदु पर था लेकिन किसी का भी ध्यान उसके आस पास के वातावरण पर नही था जबकि वो सफेद था 
आपको किसने मना किया था कि आपको आस पास के बारे में नही लिखना है 
जब आपको लिखने की पूरी छूट दी गई थी तो आपको उसका भरपूर फायदा उठाना चाहिए था

उन्होंने आगे कहा हम सभी का जीवन भी ऐसा ही है बच्चो जब भी लाइफ में कोई problem या समस्या आती है तो हमारा पूरा ध्यान उसी पर केंद्रित हो जाता है या पूरी तरह से टिक जाता है जबकि अगर हम ध्यान से देखे तो जीवन मे हमेशा अन्य भी चीजे होती है जो हमे खुशी देती है और ज्यादा मूल्यवान भी होती है 

अगर ये सीख आप जीवन मे उतारते हो तो आपका जीवन भाहुल्य से भर जाएगा 
आपको किसी के हाथ पैर जोड़ने की कोई जरूरत नही पड़ेगी 
खुशी हमेशा आपके पास होगी 

क्योंकि ये हमेशा विचारों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है 

आशा करता हूं कि आपको ये post अच्छी लगी होगी,अगर आपको कोई विचार या सुझाव देने हो,तो हमे बताये 
आपका कीमती समय देने के लिए दिल से शुक्रिया...
Read more...
  1. Bill Gates Thoughts And Quotes In Hindi 
  2. लक्ष्य को पाने का तरीका | Goal Achievement Technique For Success
  3. Best 60+suvichar In Hindi With Images For Life | Suvichar Status..
  4. 50 Best Motivational Quotes in Hindi for Success 
  5. Dr साहब की फिरकी || Power of Faith in Hindi
  6. समय का सदुपयोग || Value Of Time In Hindi
  7. कठिन परिश्रम विचार || Hard Work Quotes in Hindi
  8. कोई बार बार अपमान करे तो यह करे Chanakya Niti for Life in Hindi
  9. टालमटोल || Meaning Of Procrastination In Hindi
  10. कही आप के अन्दर तो ये आदते नहीं है? Bad Habits in Hindi
  11. मछली और मछुआरों की लड़ाई Best Inspirational Hindi Story
एक काला बिंदु Eye Open Inspirational Story in Hindi एक काला बिंदु Eye Open Inspirational Story in Hindi Reviewed by Motivational Keeda on September 04, 2023 Rating: 5

No comments:

Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...

Blog Archive

Powered by Blogger.