टूटे दिल वाले जरूर पढ़े Must Read Lover Story For Students
टूटे दिल वाले जरूर पढ़ेMust Read Lover Story For Students |
नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है
आज मैं आपको एक ऐसी कहानी बात रहा हु
आज मैं आपको एक ऐसी कहानी बात रहा हु
अगर आपका भी कभी दिल टूटा हो चाहे लड़की की वजह से या किसी भी और वजह से तो आपको आज ये कहानी जरूर पढ़नी चाहिए
क्या पता इसको पढ़ने के बाद आपके अंदर परिवर्तन की लहर दौड़ जाए
अगर ऐसा हुआ तो यकीन मानिए मेरा लिखने का मकसद पूरा हो जाएगा
तो चलिए अब आपका ज्यादा समय जाया ना करते हुए मैं इस कहानी को शुरू कर ही देता हूं
दोस्तों विपुल नाम का एक लड़का था
बहुत ही खुशमिजाज किस्म का आदमी था
कुछ दिनों पहले ही उसका college में admission हुआ था वह इतना
कुछ दिनों पहले ही उसका college में admission हुआ था वह इतना
मस्त था कि अब सारी class उससे खुश रहती थी
कभी अगर वो college नही आता था तो class में सूनापन छा जाता था
दिन बीतते गए और समय निकलता गया
कभी अगर वो college नही आता था तो class में सूनापन छा जाता था
दिन बीतते गए और समय निकलता गया
लेकिन विपुल की जिंदगी में खुशियों का अनुपात कम हो गया था
वो class में बिल्कुल चुपचाप बैठा रहता
कोई उससे पूछे तो बताने को तैयार नही था
पूरी क्लास में सन्नाटा छाने लगा
लेकिन एक दिन उसके teacher ने उससे पूछ ही लिया कि विपुल
कोई उससे पूछे तो बताने को तैयार नही था
पूरी क्लास में सन्नाटा छाने लगा
लेकिन एक दिन उसके teacher ने उससे पूछ ही लिया कि विपुल
तुम्हे बताना ही होगा कि तुम इतने दुखी क्यो हो जब तक
अपने अंदर दबे बोझ को हल्का नही करोगे तब तक कैसे खुश रहोगे
अपने अंदर दबे बोझ को हल्का नही करोगे तब तक कैसे खुश रहोगे
हिम्मत करके उसने बताया कि वो एक लड़की से प्यार करता था
अब वो उसे छोड़ कर चली गई
इसलिए वो बहुत दुखी है
Teacher सारी picture समझ गए उन्होंने कहा कि तुम शाम को मेरे घर
इसलिए वो बहुत दुखी है
Teacher सारी picture समझ गए उन्होंने कहा कि तुम शाम को मेरे घर
आ सकते हो उसने कहा
हा जरूर
जब बिपुल शाम को teacher के घर गया तो उन्होंने उससे पूछा कि तुम क्या लेना पसंद करोगे
चाय या lemon शर्बत??
हा जरूर
जब बिपुल शाम को teacher के घर गया तो उन्होंने उससे पूछा कि तुम क्या लेना पसंद करोगे
चाय या lemon शर्बत??
उसने कहा lemon शर्बत
जब उन्होंने शर्बत बनाया तो उसमें नमक काफी ज्यादा डाल दिया
और जब विपुल भाई ने वह lemon शर्बत पिया तो एक घूंट पीकर के मुंह बिगाड़ लिया
और teacher को कहा sir ये क्या बना दिया आपने
इसमे नमक बहुत ज्यादा है
तो teacher ने कहा विपुल कोई बात नही
मैं तुम्हारे लिए दोबारा शर्बत बना सकता हु
और teacher को कहा sir ये क्या बना दिया आपने
इसमे नमक बहुत ज्यादा है
तो teacher ने कहा विपुल कोई बात नही
मैं तुम्हारे लिए दोबारा शर्बत बना सकता हु
विपुल ने कहा लेकिन sir उसकी कोई जरूरत ही नही है
हम इसी शर्बत में थोड़ा पानी और चीनी डालकर इसे अच्छा बना सकते है।
टीचर ने फिर पूछा कि क्या???
टीचर ने फिर पूछा कि क्या???
विपुल ने भी यही जवाब दिया
अब teacher ने कहा कि मैं तुमको यही बात समझाना चाहता था
इसलिए मैंने जानबूझकर लेमन शर्बत में नमक ज्यादा डाला
और तुम्हारी जिंदगी में भी नमक ज्यादा हो गया है तो तुम सिर्फ
उसमे ज्यादा से ज्यादा चीनी मिलाते जाओ
कुछ ही दिनों बाद नमक की मात्रा कम हो जाएगी और आपकी जिंदगी
कुछ ही दिनों बाद नमक की मात्रा कम हो जाएगी और आपकी जिंदगी
पहले से भी ख़ुशनुमा बन जाएगी
विपुल के गुरु जी चाहते तो यह सीधा सीधा भी समझा सकते थे
लेकिन आप सभी जानते हो सीधी बाते इतनी आसानी से कहा समझ आती है
जो ज्ञान practical से मिलता है वो हमेशा याद रहता है
और ऐसा जिंदगी का ज्ञान तो हम उम्र भर नही भूलते
अब विपुल के जीवन मे चीनी की मात्रा बढ़ने से खुशियां बढ़ रही थी
उसने अपने गुरु के चरण स्पर्श किये
और उनका धन्यवाद दिया
और उनका धन्यवाद दिया
अगर वह इन बातों को अंदर ही अंदर
दबा के रखता
और विरह की अग्नि में जलता रहता
तो गुरु कैसे समझ पाते
और विरह की अग्नि में जलता रहता
तो गुरु कैसे समझ पाते
मैं भी आपसे यही कहना चाहता हु अगर आपका भी किसी ने दिल
तोड़ा है तो बार बार उसके बारे में मत सोचिये
किसी न किसी से तो साझा करके आपको अपना बोझ हल्का करना ही पड़ेगा
और अगर आपको कोई भी ऐसा इंसान ना मिले
तो आप क्या करोगे???
उसका भी तरीका बता देता हूं
आप अकेले में कागज के ऊपर वो सारी बाते लिखिए जो आपके
किसी न किसी से तो साझा करके आपको अपना बोझ हल्का करना ही पड़ेगा
और अगर आपको कोई भी ऐसा इंसान ना मिले
तो आप क्या करोगे???
उसका भी तरीका बता देता हूं
आप अकेले में कागज के ऊपर वो सारी बाते लिखिए जो आपके
दिमाग मे आंधी की तरह उड़ रही है
Xyz कैसी भी बाते हो
लिखिये
और लिखने के बाद देखिए दिमाग को कितना रिलैक्स मिलता है
क्योंकि काफी सारी गंदगी दिमाग से निकल चुकी है बाकी की स्वतः ही निकल जाएगी
अब आप को इस कागज़ का क्या करना है???
Xyz कैसी भी बाते हो
लिखिये
और लिखने के बाद देखिए दिमाग को कितना रिलैक्स मिलता है
क्योंकि काफी सारी गंदगी दिमाग से निकल चुकी है बाकी की स्वतः ही निकल जाएगी
अब आप को इस कागज़ का क्या करना है???
इसको फाड़ दीजिये
आपका काम हो गया
देखो ये तरीका मेरा खुदका आजमाया हुआ है
और ये कारगर है
अब चेक करने के लिए तो आपको try करना ही पड़ेगा
बाबा रामदेव जी भी कहते है
करने से होता है
मैं खुद फैन हु उनका
करोड़ो लोगो का जीवन बदल चुके है
करने से होता है
मैं खुद फैन हु उनका
करोड़ो लोगो का जीवन बदल चुके है
तो कुल मिला के बात यही है
आप male हो या female
ये तरीका दोनों तरफ काम करेगा
समय का खेल है वरना मैं आपको बहुत कुछ बता सकता हु
अब मैं आपसे विदा लेता हूं आपसे बहोत जल्द एक और कहानी के साथ मुलाकात होगी
अपना ख्याल रखिये
और प्यार बांटिए क्योंकि ये 4 गुना लौट के आता है
आपको ये कहानी कैसी लगी????
Comment के माध्यम से हमे जरूर बताएं
और जिसे इसकी जरूरत हो उनके साथ शेयर जरूर करे
आपका कीमती समय देने के लिए और इस कहानी को
पढ़ने के लिए मोटिवेशनल कीड़ा की तरफ से आपका दिल से
शुक्रिया
Read more...
- How to set Goals in Hindi for Life | इस तरह बनाये लक्ष्य
- .डर के आगे जीत है Bhula De Dar Kuch Alag Kar
- ऐसा हो ही नहीं सकता Nobody Believe Two Friends Inspirational Story
- सफल होने के लिए काम मे डूब जाओ Dedication On Your Passion
- पापी हम और शक दूसरे पर Shak Na Kare Motivational Story
- कमज़ोर जड़े Bird And Old Tree Best Motivational Story In Hindi
टूटे दिल वाले जरूर पढ़े Must Read Lover Story For Students
Reviewed by Admin
on
August 06, 2024
Rating:
No comments:
Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...