टालमटोल || Meaning Of Procrastination In Hindi

टालमटोल || Meaning Of Procrastination In Hindi

ये एक ऐसी चीज है जो दिखने में जितनी आसान और सीधी नजर आती है असल मे उतनी है नही 
क्योंकि देखा जाय तो हम सभी कही ना कही इस चीज का शिकार है 
जाने अनजाने में हम भी तो कई बार टालमटोल करते रहते है 
किसी भी चीज को लेकर काम को आगे टालना टालमटोल कहलाता है 

Procrastination In Hindi

और इसका जन्म होता है आलस से 
क्योंकि जब हम आलस करते है तो हमारा मन उस काम को करने का नही होता है जिसमे मेहनत करनी पड़े बस 
हम कुछ नही करना चाहते है 
और सिर्फ सोचते रहते है 
लेकिन अगर हम आलस बार बार करते है तो इसका मतलब है कि हम अपनी तालमटोल की आदत को बढ़ावा दे रहे है 
इसका कारण तो मैने आपको समझा दिया है 

अब बात निवारण की करते है 

कैसे हम इस आदत से छुटकारा पा सकते है?
इसके लिए हमे इसकी जड़ पर काम करना पड़ेगा 

Procrastination Meaning In Hindi

मान लो अगर आप सड़क पर कही पैदल जा रहे हो और आपको रास्ते मे कांटा नजर आता है और आप उसका शिकार हो जाते हो 
और इसके बाद आप उस कांटे की टहनी को side में फेंक देते है लेकिन काफी ज्यादा सम्भावना है कि अगली बार उसका कोई न कोई शिकार जरूर होगा 
वही दूसरी तरफ अगर आप उसे जड़ से उखाड़ देते हो तो 
ये जरूर है कि आगे वो कांटा किसी दूसरे आदमी को नही चुभेगा 
ठीक इसी तरह अगर हमारे जीवन मे हम भी किसी आदत से छुटकारा पाना चाहते है तो हमे उसकी जड़ पर काम करना ही पड़ेगा अन्यथा हम बार बार उसका शिकार होते रहेंगे 
तो आखिर जड़ पर काम कैसे करे?
इसके लिए सबसे पहले तो वो आदत find out करिये जो आप छोड़ना चाहते हो 
Suppose अगर आप किसी भी काम को एक बार मे पूरा नही कर पाते हो और खुद से यह बोलकर उस काम को टाल देते हो कि बाद में कर लूंगा 
तो इसका मतलब है कि आपके पास उस काम को करने की कोई dead line यानी कि निश्चित सीमा ही नही है
और जब कोई dead line नही होती है तो हम उस काम को क्यो जल्दी पूरा करे?
दिमाग की भी तो एक tendency होती है कि वह किसी चीज को लेकर जब निश्चित सीमा होती है तो फ़ास्ट react करता है 
अब यहाँ mind के बारे में तो आपको मैं ज्यादा नही बता पाऊंगा लेकिन जो मेने बताया है अगर वो गलत है तो चेक करके बताओ
कुल मिलाकर बात यही है अगर आप काम की एक dead line लेकर चलेंगे तो 
यकीन मानिए आप उस काम को जल्दी पूरा कर लेंगे 
क्योंकि अब आपके पास कोई ठोस वजह है 
और जब धीरे धीरे आप इसका प्रयास करते जाएंगे तो आपका आत्मविश्वास यानी कि कॉन्फिडेंस भी बढ़ता चला जाएगा 
क्योंकि ये बिल्कुल आपकी इच्छाशक्ति के समानुपातिक होता है जैसे जैसे आप ऐसा करते जाएंगे 
आप अंदर से खुद को मजबूत बना पाएंगे 
और प्रयास तथा लगातार मेहनत के दम पर आप अपनी 
टालमटोल की आदत से छुटकारा पा लेंगे 
ऐसा मुझे पूरा विश्वास है 
चाहू तो मैं इस article को और भी बड़ा बना सकता हूं 
लेकिन मेरी कोशिश हमेशा कम से कम शब्दों में आपको बात का मर्म समझाने की होती है 
मैं आपकी भावनाओं का पूरा सम्मान करता हु 
और साथ ही साथ आपके समय का भी सम्मान करता हूं
आशा करता हूं कि आप दी गयी जानकारी से संतुष्ट हो जाएंगे 
आपके कोई विचार या सुझाव हो तो हमे comment के माध्यम से जरूर बताएं 
फाइनली आपका कीमती समय देने के लिए ह्रदय से धन्यवाद...
Read more...
  1. Bill Gates Thoughts And Quotes In Hindi 
  2. लक्ष्य को पाने का तरीका | Goal Achievement Technique For Success
  3. Best 60+suvichar In Hindi With Images For Life | Suvichar Status..
  4. 50 Best Motivational Quotes in Hindi for Success 
  5. Dr साहब की फिरकी || Power of Faith in Hindi
  6. समय का सदुपयोग || Value Of Time In Hindi
  7. कठिन परिश्रम विचार || Hard Work Quotes in Hindi
  8. कोई बार बार अपमान करे तो यह करे Chanakya Niti for Life in Hindi
  9. टालमटोल || Meaning Of Procrastination In Hindi
  10. कही आप के अन्दर तो ये आदते नहीं है? Bad Habits in Hindi
  11. एक काला बिंदु Eye Open Inspirational Story in Hindi
  12. मछली और मछुआरों की लड़ाई Best Inspirational Hindi Story
टालमटोल || Meaning Of Procrastination In Hindi टालमटोल || Meaning Of Procrastination In Hindi Reviewed by Motivational Keeda on September 11, 2023 Rating: 5

No comments:

Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...

Blog Archive

Powered by Blogger.