कही आप के अन्दर तो ये आदते नहीं है? Bad Habits in Hindi

नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है। 
आज काफी समय बाद मैं आप सभी के लिए एक जबरदस्त post लेकर आया हूँ,

और हमेशा आपको यहाँ पर एक से बढ़कर एक पोस्ट ही देखने को मिलेगी चाहे कम मिले

तो आइए बात करते है कुछ बुरी आदतों के बारे में
जो हमे जीवन मे आगे बढ़ने से रोकती है
और हम तरक्की नही कर पाते 
परेशान होते रहते है, लेकिन समय का पहिया तो चलता रहता है, क्योंकि यह तो कभी रुकने वाला नही है 
इसलिए समय के साथ साथ हम अगर हमारी बुरी आदतों को नही छोड़ते तो 

अंत मे हमे पछतावा ही मिलता है और इसके सिवाय मिलेगा भी क्या??

लेकिन क्या ये सब हमारे हाथ मे नही है ?
जवाब है..... बिल्कुल है

तो आखिर ऐसी कोनसी आदते है जो हमे छोड़नी ही चाहिए आइये बारी बारी से बात करते है

 1.दुसरो की बुराई  

यह आदत आगे बढ़ने से तो रोकती ही है,लेकिन साथ ही साथ हमारी छवि को भी खराब करती है, इसलिए कम से कम अपनी image का ध्यान रखते हुए हमें कभी दुसरो की बुराई नही करनी चाहिए 
ये भी पढ़े 

2.टालमटोल  

यह आदत लगभग लगभग सभी के अंदर पाई जाती है लेकिन अगर समय के साथ साथ हम टालमटोल कम करते जाते है तो इससे हमारा काम जल्दी होता है और जब काम जल्दी होता है तो, हमे अच्छा महसूस होता है और जब अच्छा महसूस होता है, तो हम टालमटोल को कम करते है यहाँ तक कि एक हद तक हम इसे छोड़ भी देते है क्योंकि इस स्तर पर हम यह समझ जाते है कि अगर इस आदत के शिकार होंगे तो हमारा कितना नुकसान होगा और अगर 
इससे निजात पा लेंगे तो हमारा कितना फायदा होगा
यकीन मानिए एक बार जब हमारा दिमाग हमे ये बात बता देता है तो ज्यादा अच्छे और सटीक तरीके से वो आदतों के प्रति respond करता है
आशा करता हूं कि आप टालमटोल नही करेंगे

 3.सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल 

कितने लाइक हुए?
किसने कमेंट किया?
और आजकल तो एक और चीज 
किसने किसने देखा??

और बेवजह होम पेज देखते रहना
बेवजह की खबरें हम देखते रहते हैं लेकिन इससे हमें कुछ भी नहीं मिलता है इसलिए अभी आपको संभलने का मौका है आपको सिर्फ इतनी ही न्यूज़ की जरूरत होती है जितनी आप अखबार में पढ़ते हो या टीवी देख लेते हो बाकी कि आप खबरें पढ़कर या बाकी की चीज  पढ़कर सिर्फ अपना टाइम बर्बाद करते हो हां अगर आपकी किसी चीज में रुचि है तो आप उस चीज में महारत हासिल कर सकते हो लेकिन उसके लिए आपको अलग से समय निकालने की जरूरत है ताकि आप हर दिन उसमे महारत हासिल करते रहे और हर दिन कुछ न कुछ नया सीखने की जरूरत है लेकिन इस तरह से आपको अब सोशल मीडिया लाइक फेसबुक पर ज्यादा समय बर्बाद नहीं करना चाहिए बाकी आपकी इच्छा

 4.सुबह देर से उठना 

यह आदत भी हमें जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ने देती अक्सर हमने सुना है कि जो सुबह जल्दी उठते हैं वह अपने जीवन में ज्यादा तरक्की करते हैं क्योंकि इसका सीधा सा कारण है सुबह जल्दी उठने से हमारी जो एक्टिविटीज है वह जल्दी शुरू हो जाती है और हम बेहतर फील करते हैं और हमें ऐसा लगता है कि हमारा दिन बहुत बड़ा है और 

जब हमारे पास भरपूर समय होता है तो हम उस समय का सदुपयोग करते हैं और हमारा पूरा दिन अच्छा बीतता है तो दिन-ब-दिन इस तरह हम अपने दिनों में अच्छा योगदान देते हैं और अंततः यह दिन महीनों और सालों में बदल जाते हैं और एक अच्छे नतीजे का कारण बनते हैं 

लेकिन सुबह देर से हम क्यों उठते हैं ?

क्योंकि रात को देर से सोते हैं उसका कारण  युवाओं में यही है कि हम अपना समय बर्बाद करते हैं और इसका कारण मैंने ऊपर वाली आदत में बता दिया है हमें सुबह जल्दी उठना चाहिए 

और आप खुद सुबह उठकर देखिए और यह पता लगाइए कि सुबह जल्दी उठने से आपको फायदा मिलता है या नहीं और अगर नहीं मिलता है आप अपनी आदत को बरकरार रख सकते हो लेकिन कहीं ना कहीं आपको अच्छा रिजल्ट पाने के लिए एक्सपेरिमेंट तो करना पड़ेगा तभी आप जीवन में आगे बढ़ पाएंगे

 5.समय की बर्बादी 

समय की बर्बादी एक ऐसा टॉपिक है जो अनंत काल तक चलता रहेगा क्योंकि समय का पहिया कभी रुकता नहीं है और समय की बर्बादी की हमारी आदत कभी खत्म होने वाली नहीं है अगर हम इस आदत को जल्दी नहीं सुधार पाए तो इसके परिणाम भुगतने पड़ते हैं और अपना समय गवाना भी पड़ता है अब इस बात का पता लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है कि आपका समय किन-किन चीजों में बर्बाद होता है यह हम भली भांति जानते हैं लेकिन हम ऊपर दी गई आदतों के शिकार हैं या तो सोशल मीडिया पर अपना टाइम बर्बाद करते हैं या किसी की बुराई करते हैं या फिर यूं ही टालमटोल करते हैं तो इस तरह हमारा पूरा समय यूं ही बर्बाद हो जाता है 

इसलिए यह आदत मैंने अंत में इसीलिए ली है ताकि मैं आपको बता सकूं कि ऊपर की चार habits 
अंत वाली आदत को बहुत प्रभावित करती है इसलिए सबसे जरूरी यही होगा कि आप समय की बचत करना सीख जाए 

और अगर आपने अपने समय का सदुपयोग करना सीख लिया तो यकीन मानिए आपको कभी समय की कमी का रोना नही रोना पड़ेगा 
बहुत सी बार लोग कहते है कि हमारे पास तो समय ही नही है जबकि असल मे देखा जाए तो सबसे ज्यादा समय की बर्बादी ऐसे लोग ही करते है 

इसलिए कहने वाले कह गए

समय उठाता प्रश्न भी, समय करे समाधान
कभी घमंड न कीजिए, समय बड़ा बलवान


आशा करता हूं कि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी अगर आप इन चीजों को अपने जीवन में उतारेंगे तो आपको यकीनन फायदा मिल सकता है लेकिन अगर आप जीवन में अपनी आदतों को नहीं सुधारेंगे तो इसका नुकसान भी आपको भोगना पड़ेगा 

अब यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप किस तरह से जीना चाहते हैं 

धन्यवाद.......
Read more...
कही आप के अन्दर तो ये आदते नहीं है? Bad Habits in Hindi कही आप के अन्दर तो ये आदते नहीं है? Bad Habits in Hindi Reviewed by Motivational Keeda on August 10, 2023 Rating: 5

2 comments:

  1. सच में आपकी कहानीयों बहुत अच्छी होती है लेकिन आजकल की लडकीयांे और लड़के इस तरहां की बातों पर कम ध्यान देते है। हमें समय की कदर करनी चहिऐ उसका सन्मान करना चहिऐ तभी तो कल को समय हमारा सन्मान करेंगा

    ReplyDelete

Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...

Blog Archive

Powered by Blogger.