भरोसा रखिये Bharosa Rakhiye


भरोसा रखिये जब आपके मन का नही होगा तो उसके मन का होगा


भरोसा रखिये bharosa rakhiye
भरोसा रखिये Bharosa Rakhiye 

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है
आज की ये कहानी आपको बताएगी कि जब मुश्किल वक्त मे
 हमारी कोई मदद करता है तो हमारा ईश्वर के ऊपर बना विश्वास 
काफी बढ़ जाता है तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए इस कहानी को शुरू करते है

एक बार की बात है सेना के लगभग 15 जवान अपने मेजर साहब के साथ
 पहाड़ी पर चढ़ाई कर रहे थे
ठंड का मौसम था और ओस गिर रही थी सभी ने सोचा कि अगर इस मौसम में
गरमा गर्म चाय मिल जाए तो तसल्ली मिल जाएगी
वो आगे चलते रहे और कुछ दूर जाने के बाद उनको एक झोपड़ी दिखाई दी
 सभी वहाँ गए और देखा कि वह तो बहुत ज्यादा टूटी हुई है 



लेकिन इस झोपड़ी में कोई चाय तो बनाता है
हो सकता है अभी वो घर चला गया हो
जवानों ने मेजर से आज्ञा ली कि आप कहे तो इस झोपड़ी का ताला तोड़ दे 

मेजर साहब ने कुछ देर सोचकर कहा कि तोड़ दो
उन्होंने चाय बना कर पी
सभी जाने की तैयारी में थे लेकिन मेजर साहब
ने 1000 rs का नोट दिया और बोले इसको वहा रख दो और गेट बंद करके आ जाओ
और वो वहा से निकल पड़े 

जब वो वापस आये उन्होंने देखा वहां एक बूढ़े बाबा थे बोल रहे है कि भगवान ने मेरी मदद की
पूछने पर बताया कि कल रात को मेरे बेटे को
कुछ लोग उठा कर ले गए थे उसके साथ मारपीट भी की
और पिटाई करके छोड़ गए क्योंकि जो वो पूछना चाहते थे उसके पास कोई जानकारी नही थी
मेरे पास पैसे नही थे
जैसे तैसे मैं झोपड़ी में आया तो मुझे यहां पैसे मिले 

मेने ऊपर वाले का शुक्रिया किया कि आज अगर ये पैसे ना होते तो मैं बेटे को अस्पताल नही ले जा पाता
सभी जवान मेजर साहब की तरफ देखने लगे 

इशारो में कहा कि बताना मत
और मेजर साहब ने उनको गले लगा लिया बोले
विश्वास हो तो कोई न कोई हमारी मदद जरूर करता है
दोस्तों इस कहानी से आपको क्या
सीख मिली???

कमेंट करके जरूर बताएं
विश्वास पे दुनिया टिकी हुई है
आपकी जिसके ऊपर भी आस्था है
उसको बनाये रखिये
क्योंकि यही वो एक ताकत है जो आपको
बुरे वक्त में संभाल लेती है
आशा करता हु आपको यह कहानी अच्छी लगी होगी
आपका कीमती समय देने के लिए
दिल से शुक्रिया
Read more...
  1. Chanakya Niti Quotes in Hindi | चाणक्य के विचार 
  2. Sandeep Maheshwari Motivational Thoughts And Quotes In Hindi 
  3. How to set Goals in Hindi for Life | इस तरह बनाये लक्ष्य 
  4. .डर  के आगे जीत है Bhula De Dar Kuch Alag Kar 
  5. ऐसा हो ही नहीं सकता  Nobody Believe Two Friends Inspirational Story
  6. सफल होने के लिए काम मे डूब जाओ Dedication On Your Passion
  7. पापी हम और शक दूसरे पर Shak Na Kare Motivational Story 
  8. कमज़ोर जड़े  Bird And Old Tree Best Motivational Story In Hindi
  9. Hindi Motivational Story by Chnakya for Students
  10. प्रेरणादायी सुविचार | Hindi Motivational Suvichar With Images
भरोसा रखिये Bharosa Rakhiye भरोसा रखिये Bharosa Rakhiye Reviewed by Admin on June 21, 2023 Rating: 5

No comments:

Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...

Blog Archive

Powered by Blogger.