ओकायो The Powerful Motivational Story In Hindi
ओकायो The Powerful Motivational Story In Hindi |
नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज मैं
एक ऐसी कहानी बताऊंगा
हो सकता है आपको बहुत अच्छी लगे
आपका वक्त खराब ना करते
जल्दी से जल्दी इस कहानी को शुरू करते है
एक ऐसी कहानी बताऊंगा
हो सकता है आपको बहुत अच्छी लगे
आपका वक्त खराब ना करते
जल्दी से जल्दी इस कहानी को शुरू करते है
जापान की बात है एक 10 साल का लड़का था
उसका नाम ओकायो था
उसे कराटे सीखने का बड़ा शौक था लेकिन
इसका बांया हाथ नही था, उसके पास कोई गुरु नही था
एक दिन वो अपने
पिता के साथ एक गुरु के पास चला गया और उसने इच्छा जाहिर की गुरु उसकी
ललक देखकर बेहद खुश हुए
और अगले ही दिन उसकी क्लास शुरू हुई
पिता के साथ एक गुरु के पास चला गया और उसने इच्छा जाहिर की गुरु उसकी
ललक देखकर बेहद खुश हुए
और अगले ही दिन उसकी क्लास शुरू हुई
एक महीना बीत जाने के बाद उसके दिमाग मे एक बात आई
कि गुरुजी मुझे सिर्फ एक ही कला क्यो सीखा रहे है जबकि
उनको(बाकी के शिष्य) अलग अलग प्रकार की कलाई सिखाई जाती है
उसको लगा शायद अभी मेरी शुरुवाती प्रक्रिया है इसलिए गुरु जी
के पास जाना ठीक नही होगा
देखते ही देखते 3 महीने बीत गए अब उससे रहा नही गया और वह
देखते ही देखते 3 महीने बीत गए अब उससे रहा नही गया और वह
अपने गुरु के पास चला गया और गुरु को सारी बात बताई
गुरु जी ने एक ही उत्तर दिया तुम्हे सीखना हो तो सीखो
अन्यथा कल से मत आना
वह चुपचाप वहा से चला आया
अन्यथा कल से मत आना
वह चुपचाप वहा से चला आया
अब
6 महीने बीत गए का परीक्षा का टाइम आ गया था और जब परीक्षा हुई तो
यानी की फाइटिंग चल रही थी
तो ओकायो एक ही बार में धराशाई हो गया,
मैच रेफरी ने कहा
इस मैच को यहीं खत्म करते हैं
मैच रेफरी ने कहा
इस मैच को यहीं खत्म करते हैं
लेकिन जो सामने वाली टीम का खिलाड़ी था वह बहुत ज्यादा
आत्मविश्वास से भर चुका था और आपको पता है कि जब
आत्मविश्वास चरम पर होता है या चरम सीमा से भी ऊपर होता है
तो वह घातक होता है तो ओकायो इसी लम्हे का इंतजार कर रहा था
उसकी जो मास्टर किक की थी जिस पर उसकी मास्टरी थी
वह दाव उसने लगा दिया और
विपक्षी टीम के खिलाड़ी को वही परास्त कर दिया
वह जीत तो गया था लेकिन उसको विश्वास नही था कि वह जीता कैसे???
वह जीत तो गया था लेकिन उसको विश्वास नही था कि वह जीता कैसे???
उसने गुरु जी से पूछा
तो गुरु जी ने जवाब दिया कि पहली बात तो जिस कला में तुम निपुण थे
उसकी इतनी महारत हासिल करना छोटी बात नही है
और अगर कोई कर भी ले तो उसका तोड़ यही होता है कि
और अगर कोई कर भी ले तो उसका तोड़ यही होता है कि
सामने वाले का बायां हाथ पकड़ कर नीचे गिरा देना किंतु
तुम्हारा बाया हाथ तो है ही नही
इसलिए तुम्हारी जीत निश्चित थी
उसने अपने गुरु के चरण स्पर्श किये
और बोला मैं धन्य हु ऐसा महान गुरु पाकर
यही होता है जब ऐसा गुरु मिलता है तो
आपको यह कहानी केसी लगी जरूर बताइये
ओकायो The Powerful Motivational Story In Hindi
Reviewed by Admin
on
May 11, 2024
Rating:
No comments:
Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...