नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है
सफलता के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है?
मेहनत,समय और लगातार प्रयास ?
चलिए समझने की कोशिश करते है
एक बार कि बात है
एक बुजुर्ग दंपति थे किसी एक कॉलोनी में अकेले रहा करते थे, क्योंकि उनका बेटा अपनी बीवी के साथ विदेश शिफ्ट हो गया था।
उनका रोजाना का रूटीन था कि वो रोज मॉर्निंग वॉक यानिंकी सुबह के भ्रमण पर जाया करते थे और एक अच्छी जिंदगी जिया करते थे भले ही उनके पास उनके बच्चे नहीं थे लेकिन जो उनके पास था वो उसका भरपूर मजा लिया करते थे
लेकिन वो रोज देखते थी एक युवा लड़का साइकिल लिए रोज निकलता है और साथ में उसके फावड़ा होता है(जिससे खुदाई करते है वहीं फावड़ा )
अब वो लड़का भी उनकी कॉलोनी में रहता था तो उनके दिमाग में प्रश्न आना लाजमी है
4 से 5 दिन बीत जाने के बाद उन्होंने उस लड़के से पूछने के बजाए उसका पीछा किया
वो लड़का एक पेड़ के पास रुक गया और बगल में ही गढ्डा खोदने की प्रैक्टिस करता था
अब दम्पत्ति ने पूछा कि ये सब तुम क्यों कर रहे हो
लड़के ने जवाब दिया कि मेरे पास कोई रोजगार नहीं है
एक जगह मैने इसके लिए बात कि तो पता चला कि जिस लड़के को खेती का थोड़ा बहुत भी काम आता होगा उसे ये नोकरी मिल जाएगी
तो मै इसके लिए कोशिश और मेहनत कर रहा हू ताकि कुछ दिनों बाद मुझे भी रोजगार मिल सके
उन बूढ़े दम्पत्ति ने उस लड़के को आशिर्वाद दिया और कहा कि कोशिश करते रहो बेटा एक दिन तुम सफल बनोगे
और याद रखना कोशिश करना
एवम् लगातार कोशिश करने में काफी फर्क है
जो लगातार मेहनत करते है सफलता उनके कदमों में होती है
याद रखना सचिन तेंदुलकर को भी इसी चीज ने महान बनाया है
वो बारिश होती थी तब भी प्रैक्टिस करना नहीं छोड़ते थे
इसलिए हमेशा याद रखना
‘‘practice makes perfect ”
अगर आपको भी लाइफ में सफल होना है और आप भी सीखना चाहते हो और आगे बढ़ना चाहते हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर हो
यहां पर आपको काफी सारी motivational
स्टोरी का संग्रह मिलेगा जो आपको आगे बढ़ने की हमेशा प्रेरणा देगा
धन्यवाद...
सफलता के लिए सबसे जरूरी चीज क्या है?
Reviewed by Motivational Keeda
on
May 02, 2023
Rating:
No comments:
Plz do not publish spam comment,yaha koi robot nahi hai comment ko automatically approved kr dega...